Elon musk biography in Hindi: The Real Iron Man

दुनिया के नम्बर एक उद्यमी, The Real Iron Man नाम से जाने जाने वाले Elon Musk की हिंदी Biography का उद्देश्य उनकी सफलता की कहानी जाननी है |  Ashlee Vance द्वारा लिखी गई एलोन रीव मस्क के जीवन पर ELON MUSK: HOW THE BILLIONAIRE  CEO OF SPACEX AND TESLA IS SHAPING OUR FUTURE किताब Elon Musk की biography है |

यह किताब हमें आज के दौर में सबसे शानदार और सफल  Entrepreneur एलोन मस्क के बारे में जानकारी देती है | यह समझाती है कि , एलोन मस्क मानव जाति को बचाने के लिए इतने Determined  क्यों हैं | उन्होंने इस लक्ष्य के लिए अब तक कैसे काम किया है | साथ ही साथ यह बुक उनके फ्यूचर के बारे में भी डिटेल में बात करती है |

होलीवुड के सुपर हीरो IRON MAN  को तो सभी जानते हैं , हाँ दोस्तों TONY STARK , जो एक Billionaire रहता है | और साथ ही अपने तेज दिमाग की वजह से जाना जाता है | अपने इसी तेज दिमाग की वजह से वह एक स्मार्ट IRON SUIT बनाता है | और दुनिया को खतरों से बचाता है |

दोस्तों मैं आज हमारे असली  दुनिया के IRON MAN, एलोन मस्क  की बात करूंगा |

हाँ दोस्तों , THE REAL IRON MAN !

ELON MUSK  जिसके पास भले IRON MAN की तरह IRON SUIT नही है लेकिन IRON MAN की तरह एक अरबपति है और मानव जाति कि भलाई के लिए, FUTURE TECHNOLOGY  पर काम कर रहे हैं |

 आइये दोस्तों, जानते आखिर ये एलोन मस्क कौन हैं ? और वो ऐसा क्या काम करते हैं , जो इनका नाम STEVE JOBS, BILL GATES , WARREN BUFFET के साथ लिया जाता है |

Who is Elon Musk?

who is Elon mUsk
Elon Musk: The Real Iron MAn

एलोन रीव मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के अमेरिकी उद्यमी और व्यवसायी हैं जिन्होंने 1999 में X.com की स्थापना की थी (जो बाद में PayPal बन गया), 2002 में SPACEX और 2003 में TESLA MOTORS की स्थापना की। मस्क 30 साल के होने से पहले ही मल्टी-मिलियनेयर बन गए जब उन्होंने अपना स्टार्टअप ज़िप 2 कॉम्पैक कंप्यूटर्स कंपनी को बेचा था।

12 साल की उम्र में एलोन मास्क ने वीडियो गेम बनाया और  500 डॉलर में बेचा, 30 साल की उम्र में एलन मस्क आज एक अरबपति हैं | नवम्बर 2020 तक एलोन मस्क का नाम विश्व की सबसे अमीर  लोगों की सूची में उनका 5वाँ स्थान था | लेकिन हाल ही में वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं |

मस्क ने मई 2012 में सुर्खियां बटोरीं, जब स्पेसएक्स ने एक रॉकेट लॉन्च किया जो International Space Station पर पहला वाणिज्यिक वाहन भेजा । उन्होंने 2016 में सोलरसिटी की खरीद के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया, और राष्ट्रपति DONALD TRUMP के प्रशासन के शुरुआती दिनों में एक सलाहकार की भूमिका निभाकर उद्योग के नेता के रूप में उभरे।

Elon Musk Biography:प्रारंभिक जीवन

एलोन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को, दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया, ट्रांसवाल में हुआ था |

Young, Friendless Musk  का  बचपन में अपने पिता जी के साथ खराब सम्बन्ध था  | फिर भी 1980 में उनके माता-पिता के तलाक हो जाने के बावजूद उन्होंने अपने  पिता जी को सहारा देने के , अपने पता जी के पास रहने का निर्णय किया |

मस्क का  बचपन बड़ा कठिन रहा | घर में उथल पुथल होने के साथ साथ स्कूल में उने दोस्त भी उन्हें चिडाते रहते थे , एक दिन तो उनके Classmates ne उन्हें बहुत  पीटा भी |

इन सबसे परेशान होकर मस्क ने पढाई – लिखाई  छोड़ दी | अपने  तेज दिमाग और Flashing Memory  होने की वजह से मस्क एक समय में दो Encyclopedia  पढ़ पाते थे | सब कुछ याद कर पाते थे |

The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy किताब थी जिसे पढने के बाद उन्होंने  सीखा कि किसी सवाल का जवाब देना तो आसान है , लेकिन सही सवाल को पूछना ये बढ़ी बात है |

उनको SOLAR POWER, Galaxy, paperless banking और  स्पेस रोकेस्ट्स कि बहुत अच्छी समझ थी | 10  वर्ष की आयु में, उन्होंने कमोडोर VIC-20 का उपयोग करते हुए कंप्यूटिंग में रुचि विकसित की।  उन्होंने खुद को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाई और, 12 साल की उम्र तक, उन्होंने एक बेसिक-आधारित वीडियो गेम का कोड बेच दिया, जिसे उन्होंने ब्लास्टार टू पीसी और ऑफिस टेक्नोलॉजी पत्रिका में लगभग 500 डॉलर में बेचा।  

Elon Musk best Quotes
Elon Musk best Quotes

Top 15 Motivational Books

एलोन मस्क की शिक्षा  (education of elon musk)

मस्क का confidence & determination कालेज में बहुत ज्यादा विकसित हुआ |

17 साल की उम्र में, 1989 में, मस्क क्वीन विश्वविद्यालय में भाग लेने और दक्षिण अफ्रीकी सेना में अनिवार्य सेवा से बचने के लिए कनाडा चले गए। मस्क ने उस वर्ष अपनी कनाडाई नागरिकता प्राप्त की, क्योंकि उन्हें लगा कि ऐसा करने से अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करना आसान होगा।

1992 में, मस्क ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्यवसाय और भौतिकी का अध्ययन करने के लिए कनाडा छोड़ दिया। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक और भौतिकी में स्नातक की दूसरी डिग्री के लिए वहीँ रुके रहे।

इसे भी पढ़े :-Dr. A P J Abdul Kalam Biography In Hindi

एलोन मस्क का करियर

कालेज से निकलने के बाद ,ELON MUSK ने अपनी पहली कम्पनी ज़िप-2 बनाई | 1995 में उनका aim था कि उन लोगों की मदद करना जो पहली बार  इन्टरनेट पर  आना चाहते थे | उस समय तक इन्टरनेट में कोई भी उतना इंटरेस्ट नहीं ले रहा था  | इसलिए शुरूआती समय उनके लिए कठिन रहा | लेकिन मस्क और उनके भाई ने  हिम्मत नहीं हारी |

बाद में एक बिसनेस मन मोहर डेविड़ो ने उनके स्टार्ट अप में इन्वेस्ट किया | बाद में 1999 में PC MAKER COMPAQ  उन्हें zip -2 को खरीदने का प्रस्ताव दिया | Zip 2 को 1999 में सबसे बड़ा सर्च इंजन अल्टा विस्टा ने  307 मिलियन $ नकद में खरीद लिया। यह सौदा एक रिकॉर्ड  बन गया ।

बाद में  x.com जिसे  बाद में PAYPAL  के नाम से मस्क ने EBAY को बेच दिया |

Spacex

इसके  बाद मस्क ने space industry में कदम रखा | 2002  में उन्होंने SPACEX कि शुरुआत की  | जिसका उद्देश्य South West Airline के तौर पर स्पेस में कदम रखना | मस्क को SPACEX में 4 साल बाद पहली बार सफलता मिली | यहाँ से मस्क ने  यह सीखा कि  FAILURE  किसी प्रोसेस का एक पार्ट होता है|  यदि आप अपने काम के प्रति determined हैं , तो आपको अवश्य सफलता मिलती है |

मस्क ने फाल्कन रॉकेट बनाया और वह इस रॉकेट की सफलता के लिये जाने जाते है।

टेस्ला Tesla

2004 में उन्होंने टेस्ला मोटर की कंपनी में पैसा लगाया, जो कि इलेक्ट्रॉनिक कार बनाती है। मस्क ये जानते थे कि आगे आने वाले समय में लोग इस कार को पसंद करेंगे और इससे पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा इसलिए वे टेस्ला में सी इ ओ बन गये।

Electric Cars की महत्ता पर  उस समय तक कार कम्पनियां उतना ध्यान नहीं दे रहे थे | Elon Musk अपने दूरदृष्टि विज़न के चलते TESLA MOTORS ने इलेक्ट्रिक कार को नये – नये और कूल फीचर के साथ मार्केट में  लाये |  इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में सबसे बड़ा Revolution , एलोन मस्क की कम्पनी टेस्ला ही लाई |

Slow and Simple शुरुआत के के बावजूद टेस्ला ने बहुत बड़ी सफलता  प्राप्त की | 2012  के बीच टेस्ला के एक मॉडल ने  ट्रांसपोर्टेशन को ही बदल डाला | Continuous Internet Access और एक sensor जो एक ड्राइवर को बिना  सिग्नल टच दिए इंजन को स्टार्ट करने स्विच देता है | इसिलए इसे Computer with  weels कहा जाने लगा | मोटर ट्रेंड्स ने उस समय इसे CAR OF THE YEAR AWARD और इसे BEST CAR EVER BUILT का अवार्ड दिया गया |

अमेरिका ने  1925 में Chrysler  के बाद इतनी सफल कार कम्पनी नही  देखि थी |

Solarcity

मस्क की  किस्मत का तारा उनकी तीन  मुख्य कम्पनियों ( SPACEX, TESLA और SOLARCITY ) से चमका | ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों ने उनको उनके real और यूनिफाइड गोल Survival of the human species  को पूरा करने में मदद की | मस्क सोलर फील्ड में आगे जाना चाहते थे  लेकिन SPACEX को आगे खड़ा के चलते उनको लगा कि सोलर इन्दुर्टी के लिए उनके पास उतने पैसे नहीं होंगे | बाद में अपने Cousin के साथ SOLARCITY की शुरुआत की |

आज Solarcity , Tesla और Spacex की तरह एक सफल कम्पनी है | मस्क की कम्पनियां जहाँ  Individually Success  तो हैं ही वहीँ ये एक दुसरे की Support भी करती हैं | TESLA, Solarcity के लिए बैटरीज बनाती है तो वहीं Solarcity , Tesla के लिए solar pannel |

Elon Musk का यही गोल है कि Human बने रहे हैं और Humanity जिन्दा रहे |

उनके एक इस Ambiscious  गोल को पूरा करने के लिए ये कम्पनियां काम कर रही है |

Elon Musk  की इन तीन कम्पनियों के आलावा और भी कई सारी कम्पनियां हैं जो मानव जाति के विकास के लिए काम कर रही हैं |

हाइपरलूप ट्रेन Hyperloop train

यह कैप्सूल के आकर का सबसे तेज चलने वाला यातायात का साधन होगा। इसकी गति 1000 Km/hr होगी। मस्क इसमें भी अभी काम कर रहे है।

Elon Musk Bioography
Companies Of Elon Musk

दोस्तों एलोन मस्क एक असाधारण  ड्रिवेन पर्सनालिटी वाले आदमी हैं | जिनको ना सुनने की बिलकुल भी आदत नहीं हैं | उन्हें कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कोई उनके बारे में  क्या सोचता है | एलोन मस्क ने मौजूदा Technology को एक नई उड़न नहीं है | उनके लिए किसी काम को लेकर सिर्फ दो ही विकल्प होते , पहला या तो काम 100 % करना है या फिर करना नहीं हैं | इसमें कोई भी बीच का रास्ता नहीं होना चाहिए |

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Elon Musk biography in hindi आपको पसंद आई होगी | इसलिए अपने सुझाव या सवाल हमें कमेंट में लिखे | आप हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ सकते हैं | Join Here

Best Content On THEAISHBLOG

IKIGAI Book Summary In Hindi

Why We Should Think Like A Monk?

Me ,My Friend And Lockdown

प्रियतमा

Leave a Comment