5 Best Books on Public speaking

दोस्तों , THEAISHBLOG में आपका स्वागत है | इस blog में हम पब्लिक स्पीकिंग से जुडी हुई 5 सबसे बेहतरीन किताबो के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं | इससे पहले हमारे यह  जानना जरुरी है कि आखिर पब्लिक स्पीकिंग क्या चीज है ,और आज के समय में यह इतना जरुरी क्यों होता जा रहा है |

पब्लिक स्पीकिंग एक कला है | हम दिन भर अपने दोस्तो के साथ, परिवार के सदस्यों के साथ , ऑफिस के सहयोगियों के साथ रहते हैं और न जाने क्या-क्या बोलते रहते हैं और सुनते रहते हैं | दोस्तों ,हमारे दोस्तों के एक समूह में एक व्यक्ति ऐसा  जरुर होता है , जिसकी बाते सुनना सबको पसंद है | उसके बोलने का अंदाज सबको अच्छा लगता है | वह जब अपने जीवन के किस्से सुनाता है , तो हम कितनी गौर से उसे सुनते हैं |

दोस्तों इस बीच हमारे मन में भी एक बात आती है कि काश हमारी बोलने की शैली भी कुछ ऐसी होती कि लोग हमारी पूरी बात सुनना पसंद करते | याद रखे  दोस्तों हमको वाही लोग अच्छे लगते हैं , जो हमारी सुनते हैं | इसलिए हर कोई चाहता है कि वह  बोलता रहे और  उसके आस पास मौजूद लोग उसे सुनते रहें |

इसके साथ-साथ एक चीज दुसरी भी है, पब्लिक स्पीकिंग यानि कि बहुत से लोगो के सामने अपनी बात को रखना | दोस्तों हम लोगों ने ऐसे बहुत से लोगों की  स्पीच सुनी है , जो अपनी बात को बड़े ही प्रभावी ढंग से कहते हैं | उनके बोलने का तरीका कुछ ऐसा होता है ,कि उनकी हर कही बात दिल  और दिमाग में छाप जाती  है |

हमारे बीच ऐसे कई लोग होते हैं , जिनके पास यूँ तो कहने के लिए बहुत अच्छी अच्छी बाते और विचार होते हैं , लेकिन मन में मौजूद झिझक उन्हें कुछ बोलने  ही नहीं देती |  मंच पर खड़े होते ही , पांवो का कांपना , मुंह का सूखना , आवाज का न निकलना ये वजहें उन्हें कभी उन्हें  बढने ही नहीं देती |

दोस्तों यूँ तो पब्लिक स्पीकिंग को सिर्फ किसी किताब से पढ़ कर सीखा नहीं जा सकता | लेकिन किताबों , विडियो में बताई गयी बातों का अगर सही से निरंतर अभ्यास किया जाय , तो पब्लिक स्पीकिंग सीखी जा सकती है |

इस आर्टिकल में  विश्व स्तर की 5 सबसे उपयोगी किताबो के बारे में बताया गया है , जिन्हें पढकर पब्लिक स्पीकिंग के कौशल को विकसित किया जा सकता है |

TOP 5 BOOKS ON PUBLIC SPEAKING

1. TALK LIKE TED

दोस्तों विश्व स्तर की पब्लिक स्पीकिंग की सबसे उपयोगी किताबो की सूची में ,Talk Like TED का नाम आता है , जो Carmine Gallo ने लिखी है | यह किताब 2014 में प्रकाशित हुई थी |

आप सभी ने TED TALK के बारे में जानते होंगे | इसमें विभिन्न क्षेत्रों के सफलतम व्यक्ति को एक मंच दिया जाता है | जहां वह व्यक्ति अपने जीवन और क्षेत्र से संबधित ,अपने अनुभवों को बताता है |

यह किताब बताती है कि कैसे अपने विचारों और बातो को प्रभावी ढंग से कहे कि वह लोगो के दिमाग में घर कर जाय | साथ ही इस किताब में कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण दिए गए हैं , जिनसे कोई प्रभावी सीख ली जा सकती है |

2.TED TALKS

TED Talks के हेड CHRIS ANDERSON ने इस किताब को लिखा है | यह एक आधिकारिक किताब है , जो बताती है कि हम अपनी स्पीच को कैसे लोगो के दिमाग में हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं | दोस्तों आपने youtube पर ted talks तो सुने और देखे होंगे | नहीं देखीं तो एक बार जरुर देखे , आप देखेंगे कि कैसे 7-8 मिनट की विडियो का सार हमारे दिमाग में एक ही बार देखने में समझ में आ जाता है | उसमें बताई जाने वाली बात , याद रहती है |

दोस्तों यदि आप पब्लिक स्पीकिंग को गंभीरता से सीखना चाहते हैं तो आपको या किताब किसी भी हाल में पढनी ही चाहिए | साथ ही इसमें बताये गये पाठो को अपने दैनिक जीवन में रोज अभ्यास करना चाहिए |

3. THE ART OF PUBLIC SPEAKING

5 Best 5 Book on Public Speaking

Dale Carniege द्वारा लिखी गयी यह किताब , पब्लिक स्पीकिंग को सीकहने में बहुत  कारगर है | dale Carniege वही लेखक हैं , जिन्होंने How To stop worrying and start living नामक बेस्टसेल्लिंग किताब लिखी है |

इस किताब में लेखक सबसे पहले  स्टेज फियर यानी उस डर के बारे में बात करते हैं , जो हमें मंच पर जाने से होता है | जब  हम अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं होते हैं , तो दर्शको और श्रोताओं की नजर कैसे हमे डराती है , लेखक पहले इसके बारे में बताते हैं | और फिर उचित , प्रभावी और निरंतर अभ्यास के जरिये इस दर को दूर करने के उपाय साझा करते हैं |

4. HOW TO TALK TO ANYONE, ANYTIME , ANYWHERE

5 Best 5 Book on Public Speaking

यह किताब भी Larry KIng के द्वारा लिखी गयी है | जैसा कि इस किताब के शीर्षक से ही लग रहा है कि इस किताब में किस तरह का कंटेंट होगा | यह किताब पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बाद में है , पहले सिर्फ बोलने के बारे में है | हमारे जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं , जब कोई अजनबी हमारे सामने होता है , हम बात करना तो चाहते हैं , लेकिन बात कर नहीं पाते हैं |

यह किताब इसी आधारभूत बातों के बारे है , कि कैसे हम किसी से अपने चेहरे पर चमकती हुई मुस्कुराहट रख कर लोग से बात कर सकते हैं | किसी अनजान को अपना ख़ास दोस्त बना सकते हैं | अपनी बात को आसानी से साझा कर सकते हैं |

5. CONFESSION OF A PUBLIC SPEAKER

5 Best Book on Public Speaking

दोस्तों बेस्ट पब्लिक स्पीकिंग किताबों की सूची में यह अगली किताब है | Scott Berkun जो एक प्रोफेशनल स्पीकर हैं ,ने यह किताब लिखी है | Scott ने अपने  15 सालों के अनुभवो के आधार पर यह किताब लिखी है , जिसमे उन्होंने छोटी और बड़ी संख्या में लोगो के समूह में अपनी बात रखी है | इस किताब में लेखक ने अपने किस्सों को साझा करते हुए जरुरी बाते समझाई हैं , जो हर पब्लिक स्पीकर को समझनी चाहिए |

यह किताब उन व्यसायो के लिए उपयोगी हैं , जहाँ पर अपने विचारों और आदर्शो को साझा करना होता है| जैसे –मैनेजर और टीचर के लिए यह किताब जरुरी है

यह किताब मनोरंजक ढंग से , निर्देशित करती है |यह एक यूनिक किताब है , जिसमे लेखक ने ऐसे अनेको इनसाइट्स साझा किये हैं , जिनका निरंतर अभ्यास करके हम अपनी पब्लिक स्पीकिंग की कला को सुधार सकते हैं |

इन किताबो को आप online खरीद भी सकते हैं | इनके पीडीएफ प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े |

Leave a Comment