कॉलेज छात्रों के सफल कैरियर के लिए 7 प्रभावकारी टिप्स
आज के जमाने में कोलेज जाना सभी के लिए आम बात है | एक ज़माना था जब आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार के बच्चे ही स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख पाते थे | लेकिन आज आधुनिकीकरण के चलते , एक निम्न वर्ग का बच्चा भी कोलेज की पढाई कर पा रहा है | स्कूल की पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद कुछ लोग जहाँ नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं , वहीँ कुछ कोलेज नौकरी के लिए डिग्री-डिप्लोमा लेने चले जाते हैं |
आज बढ़ते कोलेजों और उनमें पढने वाले छात्रों की संख्या बढने से , कोलेज के छात्र अपना वास्तविक लक्ष्य ही भूल गये हैं | वे नही जानते कि वे कोलेज की पढाई क्यों कर रहे हैं|