प्रियतमा

सावन के महीने का तीसरा सोमवार आने को है ,और मैं इस बात से बिल्कुल भी अनजान नहीं हूँ कि तुमने पिछले सालों की तरह इस साल भी व्रत रखें होंगे । प्रिये तुम्हारा व्रत रखने का कारण मैं जानता हूँ कि “मैं” ही हूँ।

आखिर मुझ जैसे वर को पाने के लिये ही तो तुम सालों से शिवजी को खुश कर रही हो।

प्रिये! तुम्हारी यह पहल बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं जाएगी,तुम्हारी जन्म-कुंडली उसीसे जुड़ेगी जिसके लिए तुमने ये व्रत रखें हैं, ढेर सारे ख्वाब सजा कर रखे हैं। प्रिये! सगाई के तुरंत बाद एक महँगा-अच्छा सा फोन उपहार स्वरूप देकर, तुम्हारे ख्वाबों को पूरा करने की शुरुआत तुम्हारे “प्रीतम “जरूर करेंगें, जिससे तुम सुंदर-सुंदर  सेल्फियां और रील्स बनाओगी | इन खूबसूरत-हैरतअंगेज सेल्फियों पर ,तुम्हारे “वो” मुस्कराकर रोज़ अलग-अलग सलीके से तारीफ भी किया करेंगे। 

सगाई और शादी के बीच के सफर को तुम और तुम्हारे “प्रीतम” वैसे ही साथ काटेंगे जैसा तुमने सोचा होगा| दिन को एक-दूसरे का दीदार,अपनो की बात, अपनो के साथ वीडियो कॉल पर  होगी तो रात को प्यार का इज़हार,अपनी दिल की बात  वॉइस कॉल पर हुआ करेंगी |

प्रिये, ये तुम्हारी शुरुआती छोटी-छोटी चाहते तो  सब पूरी होंगी ही ,साथ ही शादी के बाद के तुम्हारे ख्वाब भी पूरे होंगें।

जरूर पढ़ें- Me And My Friend In Lockdown

शादी के बाद कुछ दिन-महीने तुम अपने बूढ़े सास-ससुर की दिल की सेवा भी करोगी  और तुम्हारी ऐसी निस्वार्थ सेवा देखकर ,न चाहते हुए भी तुम्हारे “उनसे” कहकर ,तुम्हे तुम्हारे “प्रीतम” के साथ शहर भेज देंगे । प्रियतमा यही तो तुम चाहती थी कि बड़े शहर की बड़ी दुनिया मे  अपने उनके  साथ , बड़े शहर की सुनी-सुनाई दुनिया मे घूम सको |

प्रियतमा ! इसके सिवाय तुम्हारे आगे के जो भी ख्वाब है वो भी जरूर पूरे होंगे,आखिर इनसब के लिए तुमने त्याग किया है ,दिल से प्रार्थना की है।

आखिर में बस यही लिखूँगा कि तुम्हे अगर भाग्यवान बनना है तो पहले धैर्यवान होना पड़ेगा | ‘प्रीतम’ कॉलेज-कोचिंग की दुनिया में कहीं उलझा हुआ है अभी | तुम्हारे लिए आते होंगे हफ्ते-महीनों में सावन के सोमवार , तुम्हारे ‘प्रीतम’ के लिए तो हर दिन सावन का सोमवार होता है , हर दिन उसका व्रत रहता है , हर रोज वह त्याग करता है , तप करता है | तुम्हारे शिवजी ने तुम्हारे बारे सब कुछ बता दिया है | बस तुम जल्दबाजी में किसी और को ‘प्रीतम’ न बना देना |

तुम्हारा ‘प्रीतम’

सुबह की हवा लाख रूपये की THE 5AM CLUB

Japanese Secret IKIGAI

The Real Iron Man: Elon Musk Biography

2 thoughts on “प्रियतमा”

Leave a Comment