Table Of Content
कॉलेज के छात्रों के लिए जरूरी कैरियर बातें
College बिल्कुल सही समय होता है यह सोचने के लिए की अब आगे क्या किया जाए, हम कहा रहना चाहते हैं और हमको किस प्रकार की career से आगे बढ़ना चाहिए. इस post में दी गई जानकारी को एक college students अपने जीवन में अपना कर अपना एक बेहत future बना सकता है.
कॉलेज छात्रों के लिए 7 कैरियर टिप्स
आज के जमाने में कोलेज जाना सभी के लिए आम बात है | एक ज़माना था जब आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार के बच्चे ही स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख पाते थे | लेकिन आज आधुनिकीकरण के चलते , एक निम्न वर्ग का बच्चा भी कोलेज की पढाई कर पा रहा है | स्कूल की पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद कुछ लोग जहाँ नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं , वहीँ कुछ कोलेज नौकरी के लिए डिग्री-डिप्लोमा लेने चले जाते हैं |
आज बढ़ते कोलेजों और उनमें पढने वाले छात्रों की संख्या बढने से , कोलेज के छात्र अपना वास्तविक लक्ष्य ही भूल गये हैं | वे नही जानते कि वे कोलेज की पढाई क्यों कर रहे हैं| कुछ देखा-देखी में , तो कुछ टाइम पास करने के लिए , और कुछ बाप के पैसे से ऐश करने लिए , कोलेज में दाखिला लेते हैं |
नतीजतन अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय को बर्बाद करते हैं | 3 से 5 साल तक का यह वक्त ऐसे छात्र बर्बाद करते हैं | और इन छात्रों के पास बाद में कुछ नहीं बचता , बस एक अफसोस रह जाता है , बात-बात पर , हर वाक्य से पहले काश शब्द जुड़ जाता है |
इसलिए जैसे स्कूल का वक्त जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , वैसे कोलेज के इस समय की भी कद्र करनी जरूरी है | यह वह वक्त होता है , जो आपके जीवन को दिशा के साथ-साथ परिमाण भी देता है |
इसलिए एक सफल कोलेज करियर के लिए आपको कुछ विशेष बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए |
इस लेख में कुछ जरुरी बाते हैं , जो हर छात्र को समझकर अपने कोलेज के जीवन में अपनानी चाहिए |
1. अपनी Professors को सुनो
सबसे पहले एक कोलेज के छात्र को अपनी सभी कक्षाओं में अधिक से अधिक जाने का प्रयास करना चाहिए | ताकि कक्षा में पढ़ाया जा रहा विषय के साथ-साथ सभी प्रोफेसरों से मेल-जोल बना रहे |
अपने अपने Professional डिग्री के दौरान हमारे प्रोफेसर अच्छी तरह समझते हैं कि वे क्या बोल रहे हैं इसलिए जब वे आपकों कुछ सुझाव दे उसको follow जरूर करें. उन लोगों के पास एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए best कैरियर टिप्स होती हैं क्योंकि वे आय दिनों बहुत सारी students की समस्या सुलझाते रहते हैं. आपका research और time management कॉलेज के दौरान सही करने से आप अपने career को बहुत उच्चाई तक ले जा सकते हैं |
2. एक Internship कर professional experience प्राप्त करें
College के दौरान अलग – अलग fields में काम करना और नई skills सीखना आपकों अपनी जिन्दगी का रास्ता बतला सकती हैं कि आप future में किस तरह का काम करने वाले हैं | Internship करने से आप एक professional experience को प्राप्त करते हैं, आप समझते हैं एक corporate वर्ल्ड कैसे चलती हैं और आपकों किसी कंपनी में कैसे काम करना होगा? जब आप किसी internship से जुड़ते हैं तो आपकों जॉब करने की reality को जानने है और उसके बाद आप अपना सही रास्ता को समझते हैं.
3. सोचे कि आपकों क्या पसंद नहीं है
दोस्तों यह बहुत जरुरी है कि , आपको अपनी पसंद के साथ-साथ अपनी नापसंद का पता होना भी चाहिए | अगर आप अपने school और college के दौरान किसी सब्जेक्ट को सचमुच नापसंद करते हैं तो यह आपके लिए एक संदेश हैं कि अपने profession के दौरान आपकों किस चीज को छोड़ना हैं|
“Don’t let what you cannot do interfere with what you can do.
-John Wooden
मै मानता हूं कि अक्सर हमे बुरे professor मिल जाते हैं और सब्जेक्ट को हवा की तरह ऊपर से उड़ा ले जाते हैं लेकिन आपकों अपने interest के हिसाब से कुछ न कुछ तो करना ही होगा| अपने पैशन से जुड़े महत्वपूर्ण विषय को आप इकिगाई से समझ सकते हैं |Japanese Secret IKIGAI
4. ख़ुद की सुनो
बहुत सारे स्टूडेंट्स college इसलिए जाते हैं कि उन्हें अपने डिग्री में बस एक ही चीजें पढ़नी होगी जो वे अपनी branch को choose किए है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है. आपकों अपने डिग्री के दौरान बहुत सारे सब्जेक्ट और अनेक प्रकार के tasks से गुजरना पड़ता है क्योंकि college एक ऐसा समय होता है जहां अपने life में कुछ experiment कर सकते हैं. जब आप बहुत सी work करते हैं तो अक्सर हम कुछ बातों में उलझ जाते हैं इसलिए कभी अपनी भी सुन लिया करो, हो सकता है आपकी सोच बिल्कुल सही साबित हो |
5. पार्ट टाइम नौकरी करें
अपने कोलेज की पढाई के दौरान हमेशा कोशिश करें कि , आप आर्थिक रूप से किसी दुसरे पर निर्भर न रहे | कोलेज की पढ़ाई के दौरान अपने करियर से जुड़ा कोई पार्ट टाइम काम कर सके सके | ताकि आप आर्थिक रूप से अपने आप को कुछ मदद देने के साथ , अपने करियर के आधार को भी मजबूत बना सके | आप ट्यूशन पढ़ा सकते हैं , किसी साइबर कैफे में काम कर सकते हैं आदि | एसा करके आपमें Money Management की स्किल भी विकसित होती है | जरुरत के हिसाब से पैसे खर्च करना आप सीखोगे, जो आगे भविष्य में बहुत काम आती है |
6. अच्छी संगत में रहें
कोलेज के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि , स्कूल के दनो अच्छे-खासे लडके , कोलेज में बरी संगत में आने की वजह से बिगड़ जाते है| इसे छात्र नशा जैसे बुरी आदतों के स्घिकार हो जाते हैं | इसलिए इस दौरान देखे की आपके आस-पास किस तरह के लोग हैं ? उन छात्रों के साथ ज्यादा समय बिताएं , अपना दोस्त बनाये जो नियमित कक्षा में जाते हों, सीखने और सीखाने के लिये हर वक्त तैयार रहते हों ,अच्छी आदते रखने वाले और अच्छी बाते करने वाले छात्र हो |
इसलिए दोस्त्तों यदि आप कोलेज के शुरूआती साल में पढ़ी कर रहे हो या फिर कोलेज जाने की तैयारी कर रहे हो , तो अच्छी संगत में रहना हमेशा ध्यान रखें | इसके प्रति क कभी भी और कोई भी समझोता न करे |
7. अपने सीनियरों के साथ सम्पर्क बनाएं रखे
एक जमाना था जब कोलेज के सीनियर छात्र अपने जूनियरो को बहुत परेशान करते थे| जिसकी वजह से जूनियर छात्र हमेशा अपने सीनियरों के सामने सर झुका कर ,डर-डर कर रहते थे | लेकिन अब एसा बिलकुल भी नहीं है , अक्सर देखा जा रहा है कि सीनियरो और जूनियर छात्रों के बीच का सम्बन्ध बदल रहा है | सीनियर अपने जूनियरों की मदद करते हैं , आपस में एक दोस्त की तरह व्यवहार कर रहे हैं |
इसलिए अपने सीनियरों के साथ अपना सम्पर्क बनाये रखे , ताकि कोलेज की पढ़ाई से सम्बधित समस्याओं में ये आपकी मदद कर सकें |
दोस्तों इन सात बातो के अतिरिक्त आप कोलेज की पढ़ाई के दौरान अन्य क्रियाओं जैसे – कोलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं , संगीत और नृत्य जैसी कलाओं को भी सीख सकते हैं | अपने अंदर के हुनर को लोगो के सामने रखने का प्रयास कर सकते हैं |
आपके कॉलेज करियर में सफलता के लिए आपको शुभकामनाये |
इन्हें भी जरुर पढ़े
The Power Of Self-Discipline: No Excuses
Motivational Success Story Of Jack Ma And Alibaba.com