Robin Sharma’s New book “The Every Day Hero Manifesto” in Hindi

दोस्तों यदि आप नॉन फिक्शन किताबे , व्यक्तिगत विकास और आत्म सुधार से जुडी किताबे पढना अच्छा लगता है ,  तो आपने रोबिन शर्मा द्वारा लिखी गई किताबे जरुर पढ़ी होंगी | The 5 AM Club, The Monk Who Sold His Ferrari , Who  Will cry when you will die आदि रोबिन  शर्मा की बहुचर्चित किताबे हैं | मुझे पूरा विश्वास है कि यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हों तो आपने रोबिन शर्मा की इन किताबों में से कम से कम एक तो जरुर पढ़ी होगी |

रोबिन शर्मा , ने कुछ महीनो पहले अपने सोशल अकाउंट पर अपनी नई किताब का पहला लुक साझा किया था | हाँ दोस्तों , रोबिन शर्मा एक बार फिर आपकी जिन्दगी में अभूतपूर्व बदलाव लेने के लिए अपनी नई किताब के द्वारा आप तक पहुँचने वाले हैं |

The EveryDay Hero , Manifesto नाम से रोबिन शर्मा अपनी नई किताब को 15 सितम्बर को  वर्ल्डवाइड रिलीज़ कर रहे हैं | 15 सितम्बर 2021 से अमेज़न पर आप इस किताब को खरीद सकते हैं |

आइये इस पोस्ट में रोबिन शर्मा की इस नई किताब के बारे कुछ जानते हैं , जिससे इस किताब को पढने के प्रति हमारी रूचि और विकसित हो सके |

The Every Day Hero Manifesto :-

  दोस्तों इस जिन्दगी में हम यही चाहते हैं कि हम रोज जो भी काम करते हैं , हम उसमे सफल हों , उस काम की वजह से हमे ख़ुशी मिले , हमारा परिवार खुश रहे , स्वस्थ रहे | इसके लिए हमे जिन्दगी के साथ हर पल बेहतर बनते जाना होता है | हमें हर रोज , हर पल अपने हालातो से , अपने आप से , अपनी आदतों से सिर्फ संघर्ष नहीं बल्कि जीतना पड़ता है | तब जाके कहीं लगता है कि की हम मनुष्य जाति होने का फायदा उठा रहे हैं |

दोस्तो किताबे वे जरिया और माध्यम हैं , जो हर समय हमारी मदद करने के लिए आतुर रहती हैं | लेखक उसमे सिर्फ अपना अनुभव नहीं जाहिर करता है , बल्कि ओने अनुभव को पाठको के व्यवहार में उतार देता है | उनकी जिन्दगी को नई दिशा देता है | और ऐसे में रोबिन शर्मा जैसे विश्वप्रसिद्ध लेखको की बात की जाय तो उन्होंने ,अपनी किताबों के जरिये दुनिया के हर कोने में बसे लाखो-करोड़ो लोगों की जिन्दगी को एक नई दिशा दी है |

चाहे The 5AM CLUB की बात हो , चाहे The MONK WHO SOLD HIS FERRARI हो , या फिर Who Will Cry When You Will Die जैसी एनी किताबे हों | रोबिन शर्मा की लिखावट ने कई जिंदगियों को खूबसूरत मोड़ दिए हैं | वे कहते हैं कि सभी के अंदर एक जादू है , जिसे प्रत्येक दिन मेहनत करके निखारने की जरूरत होती है | और रोबिन शर्मा अपनी इस नई किताब के जरिये हमारी मदद करेंगे |

The Everyday Hero Manifesto किताब रोबिन शर्मा की 16 महीनों की मेहनत है| जहाँ उन्होंने इस किताब को लिखने को सब कुछ दिया है | पूरी एकाग्रता के साथ प्रतिदिन अपना पूरा समय और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ उन्होंने अपनी अगली किताब तैयार की है |

यह किताब बताएगी कि कैसे हम प्रत्येक दिन अपने आप को और बेहतर बना सकते हैं , छोटी छोटी गलतियों को सुधार कर उन्हें बड़ी कामियाबी में बदल सकते हैं | अपने उत्पाक्द्ता को कैसे बड़ा सकते हैं |

रोबिन शर्मा ने अपनी किताब के बारे में क्या बताया है ?

रोबिन शर्मा अपनी एक instagram पोस्ट में बताते हैं कि वह अपनी सी किताब को लिखते समय  एक कलाकार के रूप में, मैं कई अलग-अलग भावनाओं को महसूस कर रहे  हैं | वे  कौन कौन से अनुभव हैं लेखक ने उन्हें कुछ दिखाया है :-

राहत :-

रोबिन शर्मा कहते हैं कि उन्हें अपनी किताब लिखने की इस प्रक्रिया को खत्म करने के बाद उन्हें  राहत मिल रही है  वे लिखते हैं … “राहत है कि यह हो गया है और प्रक्रिया समाप्त हो गई है। यह किताब मुझे उस गहराई तक ले गया जहां मैं कभी नहीं गया था। यह इतना व्यक्तिगत और विरोधाभासी और विलक्षण है।“  आखिर राहत मिले भी क्यों नहीं , जो बन्दा अपनी किताब को पूरा करने में पिछले डेढ़ साल से लगातार लगा हुआ है | हम अपने छोटे से टास्क को पूरा करते कितना खुश होते हैं | और यहाँ तो एक किताब को लिखना जैसी बड़ी बात है |

संतुष्ट :- 

रोबिन शर्मा ने अपनी किताब को लिखने के लिए अपने पूरे पोटेंशिअल का उपयोग किया है , उन्होंने पिछली किताबो की तरह , इसे लिखते समय वह सब कुछ दिया जो इसे चाहिए था |

“ मैंने इसे सबसे अच्छा दिया, जो मुझे देना था, १६ महीने से अधिक — अधिकांश दिन लिखना, एक महामारी के माध्यम से, उपवास की स्थिति में, मुश्किल से हिलना। “

3)अनिश्चित:-

रोबिन शर्मा ने अपनी किताब तो पूरी कर दी है लेकिन वे कुछ बातो से अबभी भी अनिश्चित हैं | कि जिस प्रकार इस किताब को उन्होंने लिखा है , क्या यह किताब उस प्रकार जादू लोगो के जिन्दगी पर कर सकेगी ? वे अभी अनिश्चित हैं कि यह किताब सफल होगी कि नहीं ! लेकिन इस किताब की प्री बुकिंग देखकर , अभी एक बात तो पहले से ही तय हो चुकी है कि यह किताब एक बेस्टसेलर किताब होगी |

“ मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे मूल्यवान पुस्तक है “फिर भी पाठक क्या सोचेंगे। क्या यह वह जादू होगा जो मैंने उनके लिए बनाया है? मुझे लगता है कि यह है और मुझे विश्वास है कि यह विशेष है लेकिन अगर मैं गलत हूं तो क्या होगा। और ईएचएम निशान से चूक गया। ”

4) प्रफुल्लित :-

“मेरे पाठकों के लिए। मैं अपने दिमाग से उन लोगों की छवियों को नहीं निकाल सकता जो किताब को पढ़ने, सामग्री को अवशोषित करने और अपने बेहतरीन जीवन की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर दुनिया चाहते हैं। आपके हाथों में ईएचएम रखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।“

5) शांतिपूर्ण :-

रोबिन शर्मा कहते हैं कि इस किताब की चाहे 50 प्रतियां बिक जाएं या कई और, मैंने अपना दृष्टिकोण निर्धारित किया है, एक बहुत ही व्यक्तिगत/अद्वितीय और मूल्यवान पुस्तक लिखी है और अपना काम किया है। आपकी सेवा मे। और मेरे निर्माता का सम्मान करो। आगे क्या होगा यह मेरे नियंत्रण से बाहर है। इसलिए मैं शांत हूं।

“मैंने इस पुस्तक को लिखते हुए अपनी यात्रा आपके साथ साझा की है | आप में जादू है। दुनिया को इसमें और खूबसूरती की जरूरत है। जाओ आज कुछ बढ़िया शुरू करो। मैं आपको वहां पहुंचने में मदद करूंगा।

मैं नहीं जानता कि आप कहाँ रहते हैं या आप क्या करते हैं या आप कहाँ थे। मुझे पता है कि आपके भीतर ऐसी बुद्धि, शक्ति, बल और अच्छाई है। मेरा काम – मेरे जीवन का कोई भी मिशन – आपकी चमक को याद रखने में आपकी मदद करना है। और फिर इसे जीने के लिए।“ 

Robin Sharma

Conclusion:-

दोस्तों हम सभी ने पिछले डेढ़ सालों में एक कठिन समय गुजारा है , कोरोना महामारी की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप  से हम कहीं न कहीं से प्रभावित जरुर हुए हैं | इसका सबसे ज्यादा असर हमारी मानसिक स्थिति पर पढ़ा है |

ऐसे वक्त में रोबिन शर्मा की इस किताब की जरूरत शायद हम सभी को है |  इस किताब में दिए गये इनसाइट्स की मदद से हम इस तूफान में शांति पा सकते हैं , और भी सुंदर काम करने और सभी अंधेरे में प्रकाश बनने की क्षमता रख सकते हैं । इसलिए इस किताब को सिर्फ खरीदें नहीं , बल्कि इसमें दी गई बातो को अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में जरुर अपनाए | अपनी जिन्दगी को नई दिशा दे|

इस किताब को आप अभी से खरीद सकते हैं | किताब के कवर पेज पर क्लिक करें |

The Miracle Morning Summary : जिन्दगी सँवारने वाली सुबह की 6 बेस्ट आदतें

Suresh Raina की किताब ‘Believe: What Life & Cricket taught me’ हिंदी रिव्यु

नीना गुप्ता की आत्मकथा ,”सच कहूँ तो ” Book Review in Hindi