2021 की 10 बेस्ट किताबे, जिन्हें सबको पढना ही चाहिए | Top 10 Books for 2021

दोस्तों हालंकि २०२१ को 6 महीने पूरे हो चुके हैं |  पिछल्ले डेढ़ साल से हमारा जीवन कहीं न कहीं कोरोना  महामारी से प्रभावित हुआ है | ऐसे में अपने जीवन के बैलेंस कको बनाये रखने , उसे लगातार सही दिशा देने के लिए किताबे हमारी जिन्दगी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं | लॉकडाउन में जहां लोगों ने  Netflix , Hotstar , Amazon prime आदि OTT प्लेटफार्म पर एंटरटेनमेंट करना पसंद किया , वहीँ कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इसके अलावा अपने आप एजुकेट करने के लिए अच्छी किताबे पढकर अपने समय का स्दुपुयोग किया है |

दोस्तो लेख में 2021 की बेस्ट किताबों के बारे में बात करूंगा , जो इस साल हर किसी को पढनी चाहिए |

list of 10 Books to read in 2021

एटॉमिक हैबिट्स :-

Atomic Habits: The Four Laws You Need to Master to Build Good Habits and  Break Bad Ones [Book Notes] | Valchanova.me

लोग सोचते हैं कि जब आप अपने जीवन को बदलना चाहते हैं, तो आपको कुछ बड़ा सोचने की ज़रूरत होती है, लेकिन दुनिया के ख्याति प्राप्त आदतों के विशेषज्ञ जेम्स क्लियर ने एक अन्य तरीक़ा खोज निकाला है। उनका मानना है कि वास्तविक बदलाव सैकड़ों छोटे-छोटे निर्णयों के संयुक्त प्रभाव से आता है। छोटे निर्णयों में वे दो पुश-अप प्रतिदिन करने, पांच मिनट पहले जागने और मात्र एक पृष्ठ ज़्यादा पढ़ने जैसी बातों का उदाहरण देते हैं, जिन्हें वे एटॉमिक हैबिट्स कहते हैं।
अपनी इस क्रांतिकारी किताब में क्लियर बताते हैं कि आख़िर कैसे छोटे-छोटे बदलाव जीवन को बदल देने वाले नतीजों में तब्दील हो जाते हैं। वे कुछ आसान तकनीकें बताते है जिससे किसी के जीवन में अस्त-व्यस्तता कम हो जाती है और जीवन अपेक्षाकृत आसान हो जाता है। इन तकनीकों में वे आदतों को क्रमबद्ध करने की भुलाई जा चुकी कला, दो मिनट के नियम की अप्रत्याशित शक्ति और गोल्डी लॉक्स ज़ोन में प्रवेश करने की तरकीब का उल्लेख करते हैं। आधुनिक मनोविज्ञान और न्यूरोसाइंस के गहन शोध के आधार पर वे व्याख्या करते हैं कि ये छोटे बदलाव क्यों मायने रखते हैं। साथ ही वे उन ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं, शीर्ष सीईओ और विख्यात वैज्ञानिकों की प्रेरक कहानियां भी बताते हैं, जिन्होंने उत्पादक, उत्प्रेरित और प्रसन्न बने रहने के लिए छोटी आदतों के विज्ञान को अपनाया है।

इसलिए यह किताब 2021 में अपनी आदतों में अभूतपूर्व बदलाव लाने में बहुत कारगर है |

CAN’T HURT ME

Can't Hurt Me: Master Your Mind and Defy the Odds by David  Goggins

यह किताब एक अमेरिका के बेहतरीन एथलिट DAVID GOGGINS की प्रेरणादायक आत्मकथा है | DAVID GOGGINS को  “ Fittest man  in the America “कहा जाता है | डेविड का बचपन बहतु गरीबी में गुजरा था , डेविड अपने जीवन के शुरूआती चरण में बहतु मोटे हुआ करते थे , जिसकी वजह से वे कई सालो तक डिप्रेशन में भी रहे |

बावजूद इसके उन्होंने कठिन परिश्रम , आत्म-अनुशासन के द्वारा अपने माइंड सेट के द्वारा अपने आपको आज ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है ,जहाँ उनकी एक अलग पहचान हैं | विश्व इतिहास में  ऐसा कोई दुसरा वक्ती नहीं हुआ है जिसने  Navy SEAL, Army Ranger, and Air Force Tactical Air Controller, की कठिन ट्रेनिंग पूररी की हो |

इस किताब की खास बात यह है कि डेविड कहते हैं कि हम अपने जिन्दगी की ऊर्जा का सिर्फ 40 % ही क्षमताओं का उपयोग ही कर पाते है | ओगिन्स इसे द ४०% नियम कहते हैं, और उनकी कहानी एक ऐसा मार्ग प्रकाशित करती है जिसका अनुसरण कोई भी व्यक्ति अतीत के दर्द को दूर करने, भय को दूर करने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए कर सकता है।

SHOW DOG  by PHIL KNIGHT

Buy Shoe Dog

2016 में प्रकाशित हुई किताब, मशहूर स्पोर्ट्स कंपनी NIKE के निर्माता PHIL KNIGHT ने लिखी थी | बिल गेट्स , वारेन बुफे की यह पसंदीदा किताब है |

बिजनेस स्कूल से पास होकर लेखक जब निकले, फिल नाइट ने अपने पिता से पचास डॉलर उधार लिए और एक साधारण मिशन के साथ एक कंपनी शुरू की | जापान से उच्च गुणवत्ता वाले, कम लागत वाले चलने वाले जूते आयात करें। 1963 में अपनी कार की डिक्की से जूते बेचकर, नाइट ने पहले साल आठ हजार डॉलर की कमाई की। आज, Nike की वार्षिक बिक्री $30 बिलियन के शीर्ष पर है। स्टार्ट-अप के इस युग में, नाइट्स नाइकी का गोल्ड स्टैण्डर्ड  है|  और इसका झपट्टा दुनिया के हर कोने में तुरंत पहचाने जाने वाले कुछ आइकनों में से एक है।

इस किताब में लेखक अपनी कहानी सुनाते हैं। चौबीस साल की उम्र में, नाइट फैसला करता है कि एक बड़े निगम के लिए काम करने के बजाय, वह अपने लिए कुछ नया, गतिशील, अलग कुछ बनाएगा। वह अपने सामने आए कई जोखिमों, कुचलने वाले असफलताओं, क्रूर प्रतिस्पर्धियों और शत्रुतापूर्ण बैंकरों के साथ-साथ उनकी कई रोमांचक जीत का विवरण देता है।

FACT FULLNESS by Hans Rosling

Factfulness (the book) | Theaishblog ..|
Best books to read in 2021

‘One of the most important books I’ve ever read – an indispensable guide to thinking clearly about the world’ BILL GATES

 इस किताब की ख़ास बात यह है कि बताती है कि कैसे दुनिया और दुनिया की सारी चीजें कितनी खूबसूरत हैं | अक्सर हम अपने दिमाग में ये सोचकर चलते हैं कि हमारे साथ कितना बुरा हो  रहा है , हमारे आस पास की चीजें कैसे हमारी मानसिकता को नकारात्मकता की ओर ले जा रहे है | लेकिन चीजे कभी  इतनी बुरी नहीं होती जितनी कि हम उसके बारे में सोचकर उसे बना लेते हैं |

इस किताब 10 मह्त्वपूर कारणों के बारे बताया गया कि हम दुनिया को लेकर कितने गलत हैं |

MAN’s Search For Meaning

Man's Search For Meaning by Viktor E. Frankl | best Books to read in 2021

मैन्स सर्च फॉर मीनिंग, विक्टर फ्रैंकल की 1946 की एक किताब है, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी एकाग्रता शिविरों में एक कैदी के रूप में अपने अनुभवों का वर्णन किया गया है, और उनकी मनोचिकित्सा पद्धति का वर्णन किया गया है, जिसमें सकारात्मक महसूस करने के लिए जीवन में एक उद्देश्य की पहचान करना और फिर उस परिणाम की पूरी तरह से कल्पना करना शामिल है। .

The Autobiography of a Yogi

The Autobiography Of A Yogi | Best books to read in 2021

परमहंस योगानंद जी यह आत्मकथा की इबुक को स्टीव जॉब्स अपने आई पैड में रखा करते थे , जो की एक मात्र किताब थी , जिसे वे इतना पढ़ते थे |

The Autobiography of a Yogi एक बार में एक असाधारण जीवन और योग के प्राचीन विज्ञान और इसकी ध्यान की समय-सम्मानित परंपरा का गहन परिचय है। यह प्रशंसित आत्मकथा हमारे समय की महान आध्यात्मिक शख्सियतों में से एक का आकर्षक चित्र प्रस्तुत करती है। आकर्षक स्पष्टवादिता, वाक्पटुता और बुद्धि के साथ, परमहंस योगानंद अपने जीवन के प्रेरक इतिहास को बताते हैं: उनके उल्लेखनीय बचपन के अनुभव, एक प्रबुद्ध शिक्षक के लिए पूरे भारत में उनकी युवा खोज के दौरान कई संतों और संतों के साथ मुलाकात, आश्रम में दस साल का प्रशिक्षण एक श्रद्धेय योग गुरु की, और तीस साल तक वह अमेरिका में रहे और पढ़ाया। यहां महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर, लूथर बरबैंक, कैथोलिक कलंकवादी थेरेसी न्यूमैन और पूर्व और पश्चिम की अन्य प्रसिद्ध आध्यात्मिक हस्तियों के साथ उनकी मुलाकातें भी दर्ज हैं।

लेखक रोज़मर्रा की सामान्य घटनाओं और असाधारण घटनाओं दोनों के पीछे के सूक्ष्म लेकिन निश्चित नियमों को स्पष्ट रूप से समझाता है जिन्हें आमतौर पर चमत्कार कहा जाता है। उनकी अवशोषित जीवन कहानी मानव अस्तित्व के अंतिम रहस्यों पर एक मर्मज्ञ और अविस्मरणीय नज़र की पृष्ठभूमि बन जाती है। “बीसवीं शताब्दी की 100 सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पुस्तकों में से एक” के रूप में चयनित, एक योगी की आत्मकथा का 35 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया है, और इसे दुनिया भर में धार्मिक साहित्य का एक क्लासिक माना जाता है। कई मिलियन प्रतियां बिक चुकी हैं, और यह लगातार साठ से अधिक वर्षों तक प्रिंट में रहने के बाद भी सर्वश्रेष्ठ-विक्रेता सूची में दिखाई दे रही है। बेहद प्रेरक, साथ ही यह बेहद मनोरंजक, गर्मजोशी से विनोदी और असाधारण व्यक्तियों से भरा हुआ है।

WHY WE SLEEP by Matthew Walker

Why We Sleep — Abigail E. Hammond, MS, RDN, LDN| Best Books to read in 2021

वैसे तो वैज्ञानिक अभी तक इस सवाल के जवाब से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है की आखिर हम सोते क्यों हैं| फिर भी  मैथ्यू वॉकर की यह किताब नींद की अनलिमिटिड शक्ति के बारे में बताती है |

“व्हाई वी स्लीप में, डॉ। मैट वॉकर रात को शानदार ढंग से रोशन करते हैं, यह बताते हुए कि कैसे नींद हमें स्वस्थ, सुरक्षित, होशियार और अधिक उत्पादक बना सकती है।

इस पुस्तक में, एक वैज्ञानिक विशेषज्ञ प्रोफेसर मैथ्यू वॉकर ने बीस साल के अत्याधुनिक शोध की खोज की है कि नींद क्यों मायने रखती है। जानवरों के साम्राज्य के साथ-साथ प्रमुख मानव अध्ययनों को देखते हुए, हम क्यों सोते हैं, आरईएम नींद के दौरान वास्तव में क्या होता है, कैफीन और अल्कोहल नींद को कैसे प्रभावित करते हैं और हमारे नींद के पैटर्न जीवन भर क्यों बदलते हैं, इसकी हमारी प्रशंसा को बदलते हैं। असाधारण घटना जो हमारे अस्तित्व की रक्षा करती है।

The 5AM Club

Bestselling Author Robin Sharma की किताब THE 5AM CLUB एक बेहतरीन क़िताब है, जो सभी के लिए नई अच्छी आदतों को Develop करने के लिए एक शानदार Role निभाती है। यह किताब बताती है कि हमारे पास समाज को Influence करने की एक Basic Need होती है। हम प्रभावशाली बनना चाहतें हैं , यही बात हमे जानवरों से अलग बनाती है।

दोस्तों एक जानवर अपनी Programming आधार पर काम करता है, जबकि एक इन्सान किसी Action पर Reaction देने से पहले सोचता है । दोस्तों जो लोग Reactive होते हैं, वह External Situation भाग्य के लिए ज़िम्मेदार बनाते हैं, अपनी Responsibility को दूसरे पर डालते हैं। जबकि एक Proactive व्यक्ति अपने Mood को खुद Create करता है और अपनी Inner Value को खुद Inspire करता है। यह एक जबरदस्त क़िताब है।

THE 5AM CLUB Book Summary In Hindi

SAPIENS by Yuval Noah harari

Sapeins Book ( Theaishblog)

बचपन में हमने पढ़ा था कि हमारे पूर्वज आदिमानव थे जिनको वैज्ञानिको ने होमो सैपिएंस का नाम दिया था | 4 अरब के पृथ्वी के  इतिहास में  अनगिनत जीव हुए हैं  जिनमे से सैपिएंस सबसे प्रभावी और लगातार विकाशसील बना रहा है |

हम अब तक के सबसे उन्नत और सबसे विनाशकारी जानवर हैं। क्या हमें प्रतिभाशाली बनाता है? क्या हमें घातक बनाता है? हमें सेपियन्स क्या बनाता है?

इस साहसिक और उत्तेजक पुस्तक में, युवाल नूह हरारी ने बताया कि हम कौन हैं, हम यहां कैसे पहुंचे और हम कहां जा रहे हैं।  लेखक ने हमारे  इतिहास को इस किताब में लिखकर, मानी हमे हमारी मूल जडो से मिलाया है |

सेपियन्स मानव जाति के असाधारण इतिहास का एक रोमांचक विवरण है – पाषाण युग से लेकर आज के आधुनिक सिलिकॉन युग तक का सारा विवरण इस किताब में है |

The Compound Effect

The Compound Effect  Hardy, Darren: Books

The Compound Effect Hindi Book Summary में डैरेन हार्डी की बेस्ट सेल्लिंग किताब The Compound Effect का हिंदी सारांश है | Self-Help Category में लेखक द्वारा लिखी गयी यह किताब बेहद प्रभावकारी नॉन-फिक्शनल किताब है | जो बताती है कि कैसे जीवन में बड़ा बदलाव लाने के हमें सबसे पहले अपने रोज की दिनचर्या पर फोकस करना चाहिए |

डैरेन हार्डी द्वारा लिखी गई The Compound Effect किताब में साधारण से दिखने वाले शीर्षक हैं | दोस्तों सफलता पाने की स्ट्रेटेजी सब लोग जानते हुए भी , उसे अनदेखा करते हैं | लेखक ने The Compound Effect किताब में सफलता के लिए 6 सरल स्ट्रेटेजी बताई हैं | जब आप इन 6 स्ट्रेटेजी को एक सलीके से क्रमानुसार अपनाते हैं , तो आपके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव जरुर आएगा | आपका जो भी सपना है , जीवन में जो भी आपका गोल है , उसे पाने के लिए आपको जो चीजे सीखने और करने की जरूरत है , वह सरल भाषा में इस किताब में मौजूद है |

The Compound Effect Hindi Book Summary

इस किताब की पीडीऍफ़ फाइल पाने के लिए हमसे जुड़े | Telegram , Instagram, Facebook

Top 17 Motivational Quotes In Hindi

Best Books For Students

आप इन Books के Motivational Audiobook Youtube, Audible Etc. जैसे Social Media Platform पर सुन सकते हैं।

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इन Motivational Books  को पढकर बहुत जल्द ही अपनी सफलता के शिखर को प्राप्त करोगे ! दोस्तो मुझे अच्छे से याद है कि जब में अपने स्नातक के प्रथम बर्ष में था तो मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त नें मुझे Darren Hardy की पुस्तक  The Compound Effect  उपहार में दी थी जिसे पढकर मेरी Life में अ्चानक से बहुत Positive Change आये थे ! और उसके बाद मुझे Motivational पुस्तकें पढने की ऐसी आदत लगी कि मैंने बहुत सारी बुक्स पढीं ! और आज में जो कुछ भी कर रहा हूं वो इन Books की बजह से ही कर पाया हूँ।

तो दोस्तो आप इन Books को अपने छोटे/बडे भाई बहनों को या अपने Parents , Teacher या फिर किसी दोस्त को Gift कर सकते है ! यदि आप ये किताबें गिफ्ट करना चाहते हैं तो भी आप Buy करते समय कोई भी शिपमेंट एड्रेस दे कर के मनचाही जगह पर किताबें भेज सकते हैं , या अपने हाथों से भी उन्हें Gift कर सकतेहै ! आपकी एक छोटी सी Gift से हो सकता है कि उनकी Life में एक बहुत ही सकारात्मक बदलाब आये और वो अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाऐं ! अगर ऐसा हुआ तो वो आपके जीवन भर अहसानमंद रहेंगे !

3 thoughts on “2021 की 10 बेस्ट किताबे, जिन्हें सबको पढना ही चाहिए | Top 10 Books for 2021”

  1. Awesome suggestion bro….
    I really loved it man❣️❣️❣️
    Thanks a lot 😊😊😊
    And keep it up bro ❤️❤️❤️

    Reply

Leave a Comment