400 Days Chetan Bhagat’s brand new bestselling book Hindi review

भारत के जाने माने बेस्टसेलिंग लेखक चेतन भगत की नई किताब 400 डेज बाजार में आ चुकी है | पहले ही दिन यह किताब अमेजन पर बेस्टसेलिंग कैटेगरी में आ गयी थी | चेतन भगत ने इस किताब का प्रमोशन अपने youtube चैनल से लेकर अन्य सभी सोसिअल प्लेटफोर्म में बढ़ चढ़ कर किया | यह उनकी दसवीं नॉवेल है , ऐसा कहा जाता है कि , हिंदी साहित्य में एक वक्त जो रूतबा प्रेमचन्द्र के उपन्यासों का होता था , वही रूतबा भारतीय अंग्रेजी भाषा के साहित्य में चेतन भगत का है |

पिछले ही साल उन्होंने अपनी आखिरी नॉवेल One Arranged Murder प्रकाशित की थी , जो पाठको के बीच बहुत लोकप्रिय रही | यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर नॉवेल थी , जो कहानी के नायक के मंगेतर की मौत की घटना के इर्द गिर्द घूमती है | और अदिक जाने के लिए पढ़े :-One Arranged Murder Book In Hindi

चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं , चेतन भगत की नई किताब 400 Days में क्या ख़ास , क्यों पाठको के बीच यह इतनी लोकप्रिय हो रही है |

400 Days by Chetan Bhagat Boook Hindi review :-

चेतन भगत की जब भी नई किताब आती है तो पाठको से लेकर , ब्लॉगर , बुकट्यूबरों के बीच इसके चर्चे शुरू होने लगते हैं | किताब का नैरेशन कैसा है ? स्टोरी लाइन कैसी है ? करैक्टरस की कैसी भूमिका है ? किताब की भाषा कैसी है ? ये सारी बाते चलती रहती हैं | जिसकी वजह से किताब सुर्ख़ियों में बनी रहती है और अधिकतम लोगो तक पहुँचती है |

जब भी कोई किताब पाठको के बीच में आती है तो आने से पहले किताब से कुछ अपेक्षाए रहती हैं | लोग बात करते हैं कि क्या यह किताब बाकी किताबों से अलग है या नहीं ? चेतन भगत की 400 Days , चेतन भगत की बाकी किताबो से ज्यादा अलग नहीं हैं |

लगभग 350 पन्नो की यह किताब रोमांस, हास्य, पारिवारिक नाटक और रहस्य को समान खुराक में जोड़ती है

भाषा सरल और शुरुआत के अनुकूल है और इस तरह के रूप में, यह एक किताब है कि पाठकों के सभी स्तरों द्वारा उठाया जा सकता है । अंग्रेजी पढ़ने की शुरुआत करने वाले भी किताब को पढ़ सकेंगे और आनंद ले सकेंगे।

The rule of staying peacefully with parents is to keep the sarcasm minimal.

400 Days, Chetan Bhagat

स्टोरी लाइन

केशव और सौरभ शौकिया गुप्तचर हैं जो पार्ट टाइम डिटेक्टिव एजेंसी चलाते हैं । सौरभ कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करते है , वहीं केशव यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। ये वही किरदार हैं जिनके साथ पाठक चेतन की पिछली किताबों द गर्ल इन रूम १०५ और वन अरेव्ड मर्डर से परिचित थे ।

उनके दोनों जीवन में बहुत कुछ नहीं हो रहा है । लेकिन यह सब आलिया अरोड़ा के प्रवेश पर बदल जाता है, जो केशव की पड़ोसी, एक पूर्व मॉडल और दो की मां हैं । वह केशव के पास एक हाई प्रोफाइल केस लेकर आती है |

नौ महीने पहले आलिया की बेटी सिया, जो अपना तेरहवां जन्मदिन मनाने वाली थी, अपने दादा-दादी के घर से दूर ले गई थी । अरोड़ा और पुलिस ने सिया को खोजने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की, लेकिन अफसोस की बात है कि सिया कुछ पता न चल पाया ।

अंत में हफ्तों तक कोई विकास नहीं होने के बाद पुलिस ने इस मामले को ठंडा बताकर दर्ज करने का फैसला किया और यहां तक कि अरोड़ा परिवार ने भी उम्मीद छोड़ दी ।

सिवाय एक व्यक्ति को छोड़ के |

उसकी मां आलिया ने कभी देखना बंद नहीं किया था और अब वह चाहती है कि केशव इस मामले को उठा।

क्या सिया कभी मिल पाएगी?

केशव और सौरभ इस अपहरण को सुलझा सकते हैं?

केशव आलिया के लिए अपने आकर्षण को आगे करेंगे?

Characters :

बात अगर किरदारों की जाय तो औसत किरदार हैं , केशव और सौरभ को हम पिच्च्ली दो किताबो से जानते हैं | इसलिए ये कुछ अलग और नये नहीं लगते हैं , इसी की वजह से कहानी सरलता से समझ आती है | हाँ , आलिया का जो किरदार वो काफी दिलचस्पी दिखाता है , आलिया के किरदार ने अच्छा प्रभाव छोड़ा है | हाँ कईयों के लिए ये किरदार अपर्याप्त और कुछ उठला हुआ सा लगता है |

Writing Style :-

जैसे कि चेतन भगत से अपेक्षा की जाती है , अपनी लेखनीय शैली को वो जटिल नहीं बनाते हैं , अपनी बातं को कहने का उनके पास सरल और सहज तरीका है | इस कहानी में लेखक ने sarcasm and humour काफी अच्छा प्रयोग किया है | इसी की वजह से इसे पढने में पाठक आनंद का अनुभव प्राप्त करते हैं |

और क्या बेहतर हो सकता था ?

जब भी हम कुछ पढ़ते हैं तो ऐसा बहुत कम ही होता है कि कहानी पूरी तरह हमे संतुष्ट कर पाती हो| कुछ चीजे ऐसी जरुर होती हैं , जिनसे हमे थोड़ी बहुत निराशा होती है | हाँ ये बात अलग है कि हम इन चीजो को ज्यादा देर तक अपने दिमाग में नहीं रखते हैं | लेकिन फिर भी कभी कभी ये खामियां हमे परेशान करती है |

इस कहानी में लेखक ने रोमांस को जबरदस्ती से जोड़ा है | कहीं भी लगता नहीं कि इसकी जरुरत है | शायद लेखक इसको और रुचिपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहा था |

Conclusion

यह किताब अगर कहूँ तो सिर्फ एक बार पढने योग्य है | वैसे तो यह मिस्ट्री है लेकिन पढ़ते वक्त कहानी में पता चलता रहता है कि आगे क्या होगा | ऐसा कहीं भी नहीं कि कोई खतरनाक ट्विस्ट आएगा जिसके बारे में आप कभी सोच नहीं सकते हैं | लेकिन फिर भी एक अच्छा क्लाइमेक्स कहानी को एक खूबसूरत अंत देता है |

अगर आप चेतन भगत के फैन हैं और आप पढना बस शुरू कर रहे हैं तभी इस किताब को आपो पढ़ना चाहिए | नहीं तो , आप नहीं पढ़ते हैं तो कोई ख़ास बात नहीं होगी |

One Arranged Murder Book In Hindi (PDF available)

2021 की 10 बेस्ट किताबे, जिन्हें सबको पढना ही चाहिए | Top 10 Books for 2021

“मैं गाँव बोल रहा हूँ, मुझे जानते तो हो न !” : हिंदी लेख

Top 15 Motivational Books ever

इस किताब की पीडीऍफ़ फाइल पाने के लिए हमसे जुड़े | Telegram , Instagram, Facebook

2 thoughts on “400 Days Chetan Bhagat’s brand new bestselling book Hindi review”

Leave a Comment