बॉलीवुड में आत्मकथा लेखन का चलन बड़ता जा रहा है , हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब Unfinished प्रकाशित की थी | और अब पेंगुइन प्रकाशक द्वारा नीना गुप्ता की आत्मकथा प्रकाशित की जा चुकी है |
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीना गुप्ता ने आज अपनी आत्मकथा “सच कहूँ तो “ को लांच किया है | यह किताब आज से अमेजन पर उपलब्ध है | नीना गुप्ता दो बार की नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री के साथ-साथ फिल्ममेकर , प्रोडूसर हैं |
नीना गुप्ता ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले 1980 में दिल्ली के थियेटरो से की थी | लेकिन जल्दी ही नीना गुप्ता ने फिल्मो में काम करने का फैसला किया | 1982 ऑस्कर अवार्ड विजेता फ़िल्म “गांधी” में नीना गुप्ता ने काम किया |
नीना गुप्ता ने उसके बाद कुछ प्रसिद्ध टीवी सीरियल में भी काम किया , जिनमे “खानदान” और “मिर्जा ग़ालिब “ को लोग अब भी याद करते हैं |

नीना गुप्ता की एक ख़ास बात जो कि काफी कम लोग जानते हैं , नीना गुप्ता ने एक अभिनेत्री के साथ-साथ इंडस्ट्री में डायरेक्टर और प्रोडूसर की भूमिका में भी काम किया | नीना गुप्ता ने “सांस “,”सिसकी “, और बच्चो का पसंदीदा टीवी सीरियल “सोन परी” को डायरेक्ट भी किया है ,और इनमे अभिनय भी किया है|
एक नजर : नीना गुप्ता
नीना गुप्ता (जन्म: 4 जुलाई 1959) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हैं। उन्हें वर्ष 1990 में फ़िल्म “वो छोकरी’ के लिये बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार मिला। वे अस्सी के दशक में प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने प्रेम संबंधों के कारण काफ़ी चर्चा में रहीं; और 1989 में उन्होंने विवियन से बिना विवाह किये बेटी मसाबा को जन्म दिया |
नीना गुप्ता का नाम बीच में गुमनाम रहा , लेकिन हाल के सालो में नीना गुप्ता ने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया के सामने अपनी नई पहचान बनाई है | जिस उम्र में अक्सर लोग रिटायरमेंट लेकर कुछ और करते हैं ,ऐसे में आज नीना गुप्ता बॉलीवुड की एक बड़ी एसेट्स बन चुकी हैं |
नीना गुप्ता की बॉलीवुड इंडस्ट्री में खेली जा रही, यह दूसरी पारी सच में कमाल की है | बधाई हो , शुभ –मंगल ज्यादा सावधान , पंचायत , और द लास्ट ऑवर आदि में नीना गुप्ता ने अवार्ड विन्निंग परफोर्मेंस दिया है | जिसकी वजह से नीना गुप्ता ने आज इतना नाम कमाया है |
सच कहूँ तो : About The Book
नीना गुप्ता का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने सनावर लौरेंस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। उनके पिता का नाम आर एन गुप्ता था। वेस्ट इण्डीज के प्रसिद्द क्रिकेट खिलाडी विवियन रिचर्ड्स से उनकी एक बेटी मसाबा गुप्ता हैं जो आज एक प्रसिद्द फ़ैशन डिज़ाइनर हैं। नीना ने सन 2008 मे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली।
सच कहूँ तो नीना गुप्ता द्वारा लिखी गई , उनकी आत्मकथा है| जिसमें नीना गुप्ता ने अपनी असाधारण जीवन की यात्रा को क्रमानुसार बताया है | दिल्ली के करोल बाघ में अपने बचपन के दिनों से नीना गुप्ता अपनी आत्मकथा की शुरुआत करती हैं | उसके बाद नेशनल ड्रामा स्कूल में एक्टिंग सीखने के बाद मुंबई जाने की अपने जीवन के किस्सों को बताकर , आत्मकथा को जारी रखती है |
नीना गुप्ता फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताती हैं , कि कैसे काम मांगने के लिए उन दिनों किन हालातों से गुजरना पढ़ता था |
नीना गुप्ता के चेहरे के पीछे की कहानी है , उनकी यह किताब | यह नारी शक्ति को दर्शाने वाली एक प्रेरणादायी आत्मकथा है | नीना गुप्ता ने आज तक जिन जिन हालतों , मुश्किलों का सामना किया है , नीना ने उसके बारे में भी बताया है | अपनी अपरम्परागत गर्भावस्था के समय की बातो से लेकर , सिंगल-पैरेंटहुड की बातो को नीना गुप्ता ने खुल के बताने का कोशिश की है |
‘सच कहूँ तो’ नीना गुप्ता की कहानी है , जो उसकी लाइफ की choices, रुढ़िवादियों से जूझने के बारे में बताती है |
सबसे जरुरी बात , यह एक प्रेरणादायी कहानी है , नीना गुप्ता की बेहतरीन दूसरी पारी के पीछे के संघर्ष की |
इस किताब की पीडीऍफ़ फाइल पाने के लिए हमसे जुड़े | Telegram , Instagram, Facebook
One Arranged Murder Book In Hindi (PDF available)